
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज 08 सितम्बर को चौकी जवाड़ी पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज जवाड़ी और प्राथमिक विद्यालय उत्यासू में वृक्षारोण किया गया।
कोरोना महामारी से बचाव के दृष्टिगत विद्यार्थियों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किये गये। तदोपरान्त राजकीय इंटर कॉलेज जवाड़ी में वृक्षों के महत्व एवं वृक्षारोपण विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोचन प्रसाद नौटियाल द्वारा जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस.प्रशासन का धन्यवाद किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस गुरूजी पढ़ौला, अर नौना, नौनी तें नई-नई बात बतलौला के तहत विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, महिला एवं बच्चों की सुरक्षा से सम्बन्धित कानूनी प्रावधानों, ट्रैफिक नियम एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों का पालन किये जाने, कोरोना से बचाव सम्बन्धी जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन तथा पुलिस पदाधिकारियों के मोबाइल नम्बर आदान प्रदान किए गए।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जवाड़ी श्रीमती पार्वती देवी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग जयपाल सिंह नेगी, चौकी प्रभारी जवाड़ी बाईपास दिनेश सती तथा विद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा।