प्रकाश कपरूवान।
जोशीमठ। सीमावर्ती क्षेत्र जोशीमठ में आए दिन विद्युत आपूर्ति बाधित होने से परेशान नागरिकों ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्थानीय विद्युत परियोजनाओं से सीमान्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।
जोशीमठ नगर पालिका के सभासद अमित सती व समीर डिमरी तथा अन्य प्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है कि जोशीमठ में जेपी हाइड्रो प्रोजेक्ट द्वारा 400 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा हैए लेकिन चमोली से जोशीमठ के बीच विद्युत लाइन फाल्ट होने पर पर पूरा सीमावर्ती क्षेत्र अंधकार में रहता हैए जिसके कारण न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्ञापन में स्थानीय जल विद्युत परियाजनाओं से सीमान्त क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई है।