थराली से हरेंद्र बिष्ट।
इस विकासखंड के ग्राम पंचायत रूईसाण की एक महिला ने गांवों के ग्राम प्रधान के पति पर उनके पति एवं पुत्र के साथ मारपीट करने एवं जाति सूचक शब्दों के साथ स्वयं उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी थराली को एक पत्र सौपा है। थराली के एसडीएम रविंद्र जावांठा ने नायब तहसीलदार थराली को तत्काल जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए। जबकि दूसरी ओर प्रधान पति दिग्पाल सिंह ने भी एक तहरीर दी है। दोनों तहरीरों पर राजस्व पुलिस ने दोनों पार्टियों के खिलाफ शांतिभंग की आशंका को देखते हुए चालान कर दिया है।
रूईसाण गांव की एक महिला पार्वती देवी ने एसडीएम को सौंपे एक पत्र में कहा है कि।गत दिनों वें अपने पति रमेश राम सोलियाल एवं पुत्र ग्राम प्रधान के घर से गुजर रहे थे कि उन्हें रूईसाण गांव से गुजरने वाली प्रस्तावित थराली.घाट मोटर सड़क के संबंध में पूछने गए तो घर पर प्रधान तो मौजूद नहीं थी, किंतु प्रधान पति दिग्पाल सिंह राणा घर पर मौजूद थे। जैसे ही उनसे प्रस्वावित मोटर सड़क के संबंध में जानकारी चाहने लगे तो प्रधान पति के अचानक उसके पति एवं बेटे के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
यही नहीं इस दौरान वह उनके परिजनों के साथ जमकर जाती सूचक शब्दों के साथ गाली.गलौज करने लगा। पत्र में कहा गया है कि इससे पहले भी प्रधान पति उसके परिजनों को फोन पर प्रस्तावित थराली.घाट मोटर को लेकर धमकियां देता आ रहा हैं। जिससे उनके परिवार को प्रधान पति से जानमाल के नुकसान की आशंका जताते हुए। पार्वती देवी ने दिग्पाल राणा के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। इधर पूछे जाने पर प्रभारी नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया कि उन्हें दोनों ही पार्टियों की तहरीरें मिली हैं।जिस पर उन्होंने दोनों ही पार्टियों का 107/16 में चालान कर दिया है। ताकि गांव में शांति व्यवस्था कायम रखी जा सके। उन्होंने बताया कि विवाद की असली वजह प्रस्तावित थराली.घाट मोटर सड़क ही है।












