हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हल्द्वानी आ रहे हैं। हल्द्वानी में कार्यक्रम स्थल चयन हेतु मंगलवार को जनपद प्रभारी मंत्री ग्राम्य विकास उद्योग व गन्ना एवं चीनी मंत्री यतीश्वरानन्द, शहरी विकास व नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ एमबी इन्टर कालेज व मिनी स्टेडियम हल्द्वानी बेरीपडाव केसर शुगर फार्म व अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार का स्थलीय निरीक्षण किया।
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा सभी जगहों का निरीक्षण के उपरान्त अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए चयनित किया गया। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार में प्रधानमंत्री की व्यवस्थाओ के लिए सर्किट हाउस मे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि 24 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का हल्द्वानी मे कार्यक्रम तय है। जिसमें वे लोकापर्ण व शिलान्यास भी करेंगे। उन्होंने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे कार्यक्रम स्थल अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार में पेयजल शौचालय आदि व्यवस्थाओ के साथ ही पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करें व लेआउट प्लान उपलब्ध करायें।
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के साथ ही अन्तर्राष्टीय स्टेडियम में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होने कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण व बैठक दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया, महापौर डा० जोगेन्दर पाल सिह रौतेला, विधायक नवीन दुम्का, रामसिंह कैड़ा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, संगठन मंत्री अजय कुमार, ज्योति प्रकाश गैरोला, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमन्त द्विवेदी, अनिल कपूर डब्बू, प्रदीप जनौटी, तरूण बंसल, प्रमोद तोलिया, प्रताप बोरा, कमल नयन जोशी, सचिन साह, मनोज साह, साकेत अग्रवाल सहित जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्व्याल, मुख्य विकास अधिकारी डा० संदीप तिवारी, एमडी कुमाऊ मण्डल विकास निगम नरेन्द्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक नगर डा० जगदीश चन्द्र, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव आदि उपस्थित थे।