विकासनगर। राजकरीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासनगर कालसी तथा चकराता के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र रावत की अध्यक्षता में जिला शिक्षाधिकारी बेसिक से वार्ता की, जिसमें निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई-.
1 तीनों ब्लॉक में ’प्राथमिक/जूनियर विद्यालयों में’ शिक्षकों की कमी को रेखांकित किया गया, जिस पर शिक्षा अधिकारी ने अश्वाशन दिया कि शीघ्र ही इसके समाधान हेतु विकल्पों को तलाशा जाएगा यथा समायोजन नियुक्ति पदोन्नति इत्यादि के द्वारा इसका निस्तारण किया जाएगा।
2 जनपद की वरिष्ठता सूची को अपडेट करवाने हेतु मांग पर उनके द्वारा अश्वाशन दिया गया कि इस हेतु सभी विकासखण्ड से सूची मंगवाई जा रही है, शीघ्र ही इसको अपडेट करवा लिया जाएगा।
3 तीनों ब्लॉक में कोटिकरण की विसंगतियों के मुद्दे को उठाया गया, जिस पर कालसी चकराता की फ़ाइल की प्रगति से अवगत करवाया गया तथा विकासनगर के लिए अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ’इसके साथ ही स्थानांतरण एक्ट में वर्णित एक साल की सेवा 1 साल 3 माह की सेवा के समतुल्य पर भी बातचीत की गई और इससे अध्यापकों की सेवा में हो रहे नुकसान से अवगत कराया।
4 चयन/प्रोन्नत हेतु जानकारी दी गयी कि अभी अन्य ब्लॉक से आपत्तियों का निस्तारण हो कर आवेदन आ जाएं तो इस पर यथा शीघ्र कार्यवाही कर दी जाएगी।
5 प्राथमिक सहायक से प्राथमिक प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति शीघ्र ही करवाने हेतु मांग की गई, साथ ही ये आश्वासन भी दिया कि सभी की पदोन्नति तीनों ब्लॉक में ही की जाएगी।
6 विज्ञान वर्ग के प्राथमिक सहायक से उच्च प्राथमिक सहायक पर पदोन्नति हेतु मांग पर जानकारी दी गयी कि इस पर कार्य प्रगति पर है ।
7ण् 17140 वाले शिक्षकों के लिए कुछ ब्लॉक में रिकवरी के आदेश निकल गए थे, जिसके लिए महोदय को कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए इसको तुरन्त रुकवाने हेतु आदेश जारी करने तथा इनके प्रोन्नत/चयन व 7 जी पे कमीशन के एरियर रुके हुए हैं, उनको जारी करवाने की मांग की गई। जिस पर बताया गया कि कोर्ट के निर्णय का अध्ययन कर इस पर सकारात्मक कारवाही की जाएगी।
प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष गम्भीर कश्यप, प्रचार मंत्री मुकेश कुमार, विकासनगर ब्लॉक कोषाध्यक्ष मधु पटवाल, मंत्री कमल सुयाल, कालसी ब्लॉक अध्यक्ष राकेश राणा, कोषाध्यक्ष रणवीर चौहान, चकराता ब्लॉक मंत्री संजय राठौर, कोषाध्यक्ष हरि सिंह, उपमंत्री जाकिर हुसैन इत्यादि शामिल रहे।