पिथौरागढ। सीमांत जनपद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को दिल्ली की जैसी निशुल्क उच्चस्तरीय सरकारी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, यातायात, तीर्थयात्रा आदि मूलभूत सुविधाएं देने का वायदा कर रहे हैं। पूरे जिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा उत्तराखंड में 18 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को सम्मान निधि के कार्ड बनाए जा रहे हैं और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करने का वायदा किया जा रहा है। इस दौरान मोबाइल वैन से पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर लघु फिल्म का प्रदर्शन सभी कस्बों, चौराहों पर किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पुनेड़ा, महासचिव लेफ्टिनेंट सुषमा बिष्ट माथुर, व्यापार संघ अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के नेता शमशेर महर ने ऐंचोली, चंद्रभागा और कुमौड क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के दिल्ली मॉडल की चर्चा की और कहा कि उत्तराखंड में जनता परिवर्तन चाहती है और यह परिवर्तन उत्तराखंड के नव निर्माण के लिए अब अत्यंत आवश्यक हो गया है। उन्होंने सभी मतदाताओं से संगठित होकर मतदान की अपील करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है पहाड़ के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके लोगों को मूलभूत सुविधाएं उनके नजदीक में मिल सके इसके लिए कर्नल अजय कोठियाल जैसे शख्सियत को मजबूती प्रदान करनी होगी।
सैन्य प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कैप्टन महादेव भट्ट के नेतृत्व में आप नेता डॉ ललित मोहन भट्ट गोविंद बल्लभ पांडे, अशोक पांडे आदि ने जजुराली, बांस, कालसिन कटिया, सिंतोली, नाकोट और चंडाक में महिला सम्मान निधि के कार्ड वितरित किए और दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में लोगों को दी जा रही निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात पेयजल, तीर्थयात्रा आदि योजनाओं की जानकारी दी।
गंगोलीहाट में संगठन मंत्री राजू कठायत के नेतृत्व में राजेंद्र बोरा, मनोज आर्य, अशोक कुमार, अनिल प्रकाश, महेंद्र राम, राजेश सुनील, विपिन कुमार की टीमों ने बेरीनाग के नागदेव वार्ड में महिलाओं के सम्मान निधि कार्ड बनाए। प्रभारी बबीता चंद्र, केसी भट्ट के नेतृत्व में आप कार्यकर्ता गंगोलीहाट के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं।
डीडीहाट में संगठन मंत्री दीवान सिंह मेहता के नेतृत्व में सैनिक संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र बोरा, विजय मेहता, लक्ष्मण सिंह, मोहन सिंह की टीमों ने नारायण नगर, ओगला, भागीचौरा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।
धारचूला में प्रभारी नारायण सोराडी के नेतृत्व में पूर्व ग्राम प्रधान सिंदल प्रसाद, सुरेंद्र आगरी, वीरेंद्र, पवन सोराडी, हिमांशु भट्ट, संदीप घुनियाल, चंद्रमणि, दीपक, हयात सिंह, सीता सोराडी, कमल, राजन आदि की टीमें धारचूला के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर हैं।
आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी जगदीश कलौनी ने कहा है कि उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और जनता भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से आजिज आ चुकी है। लोगों को एक राजनीतिक विकल्प की आवश्यकता थी और आम आदमी पार्टी उस विकल्प के रूप में जनता द्वारा शानदार तरीके से स्वीकार कर ली गई है। उन्होंने दावा किया है कि पहली बार नौजवान, महिलाऐं और जनता उत्तराखंड में बेरोजगारी, महंगाई पर खुलकर बोल रहे हैं और आम आदमी पार्टी के पक्ष में स्वतः स्फूर्त होकर प्रचार कर रहे हैं।