फोटो- स्टेडियम की भूमि युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज किए जाने को लेकर धरना जारी
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
युवावों का संघर्ष रंग लाया। खेल मैदान के लिए प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम अमलदरामद किए जाने के निर्देश तहसील प्रशासन को प्राप्त हुए। युवा संघर्ष समिति ने भूमि संबधित विभाग के नाम दर्ज किए जाने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया।
पैनखंडा जोशीमठ मे स्टेडियम निर्माण की मंाग को लेकर पैनखंडा युवा संघर्ष समिति द्वारा बीती 30अगस्त से आंन्दोलन व क्रमिक घरना शुरू किया था, जो अब भी जारी है। इस बीच बदरीनाथ के विधायक महेन्द्र भटट के अथक प्रयासो से उक्त प्रस्तावित भूमि जो नागरिक उडडयन विभाग के नाम दर्ज कागजात थी, उस भूमि को युवा कल्याणं विभाग के नाम दर्ज किए जाने के लिए उडडयन विभाग से अनापत्ति प्राप्त हुई, और अब शासन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर उक्त प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम दर्ज किए जाने के आदेश दिए जाने के बाद डीएम चमोली ने एसडीएम जोशीमठ को उक्त प्रस्तावित भूमि को युवा कल्याण विभाग के नाम अमलदरामद किए जाने के निर्देश दिए हे।
तहसील जोशीमठ को निर्देश प्राप्त होने के बाद अब जल्द ही उक्त भूमि युवा कल्याण विभाग के नाम अमलदरामद होगी, और युवावों का बीती 30अगस्त से चल रहा धरना विधिवत समाप्त होगा। पैनखंडा युवा संधर्ष समिति के अध्यक्ष समीर डिमरी के अनुसार यवावों के आवहान पर पैनखंडा की जनता के सहयोग से यह सब सभंव हो पाया है। क्षेत्रीय विधायक को प्रयास सराहनीय है। उन्होने कहा कि इस आदेश के बाद तहसील प्रशासन संबधित विभाग के नाम अमलदरामद की कार्यवाही शीघ्रताशीध्र करें,, ताकि क्रमिक धरना विधिवत समाप्त किया जा सके।
इस बीच युवा पैनखंडा संघर्ष समिति के आवहान पर क्रमिक धरना 15वें दिवस भी जारी रहा, 15वें दिन भी जारी रहा। 15वें दिन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्यगण ब्रहमचारी मुकुन्दानंन्द महाराज, विष्णुप्रिया नन्द महाराज, जगदीश उनियाल, अभिषेक बहुगुणा व अमित तिवारी के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रावत, प्रधान लक्ष्मण बुटोला सहित पैनखंण्डा युवा संघर्ष समिति व खेल विकास समिति के पदाधिकारी धरने पर बैठे।












