रिपोर्ट. सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय को कोटेश्वर शिप्ट किये जाने के विरोध में स्थानीय जनता का आक्रोश बढ़ने लगा है, आर्थोपैडिक एवं जनरल सर्जरी और आंख, नाक.कान और गला सहित अन्य जरूरी ब्रांचों के कोटेश्वर माधवाश्रम अस्पताल में शिफ्ट होने को लेकर स्थानीय लोगों का धरना .विरोध तीसरे दिनों भी जारी रहा। आज तीसरे दिन आक्रोशित लोगों ने जिला अस्पताल में धरना देते हुए जमकर शासन .प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। और शिपिंग कर रही गाड़ीयों को रोका।
आपको बता दे जिला प्रशासन के निर्देशों पर जिला अस्पताल से आर्थोपैडिक एवं जनरल सर्जरी को कोटेश्वर में शिफ्ट किया जा रहा है। साथ ही आंखएनाक.कान.गला से संबंधित ओपीडी और ऑपरेशन आदि सभी कोटेश्वर में शुरू होंगे। जिला अस्पताल में महज गायनीएबाल रोग और जनरल फिजिशियन की ब्रांचों को यथावथ रखा जा रहा है किंतु भविष्य में इन ब्रांचों के भी कोटेश्वर में शिफ्ट होने की संभावनाएं जताई जा रही है।
स्थानीय जनता का आरोप है कि जिला चिकित्सालय से इन जरूरी ब्रांचों के कोटेश्वर चले जाने से जनता को भारी दिक्कतें होंगी।स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जनहित में जिला चिकित्सालय में मौजूद ब्रांचों को यहीं रखा जाना चाहिए जिससे आर्थिक रूप से कमजोर और दूर दराज के लोगों को दिक्कतें न हों। कोटेश्वर में दूर दराज गांव के लोगों को यातायात की समस्या रहेगी साथ ही यहां मुख्यालय से दूरी और कनवेंस की सुविधा न होने से भी लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी और सीएमओ से शीघ्र जनहित में फैसला बदलने की मांग की है। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा न हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र बिष्ट, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष चन्द्रमोहन सेमवाल, सभासद संतोष रावत, शमशेर सिंह मल्ल, पूर्व सैनिक राय सिंह बिष्ट, जसपाल भारती, रामलाल चौधरी, जोत सिंह बिष्ट, कांता प्रसाद ढौंडियाल, कमली लाल, गुड्डी देवी, शकुंतला देवी, मोहित डिमरी, प्रवीण पँवार सहित कई लोग मौजूद थे।
वही प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक ड़ा मनोज बडोनी ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर जिला अस्पताल से कुछ ब्रांचों को कोटेश्वर शिफ्ट किया जा रहा है। इन ब्रांचों का संचालन कोटेश्वर से किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है।
जिला प्रशासन की माने तो कोटेश्वर में पर्याप्त जगह होने से आधुनिक सुविधा वाली बड़ी मशीनों, से लेकर मरीजों के लिए भी सुविधाएं आसानी से मिलेगी साथ ही पार्किग की खुली जगह भी मिलेगी। वर्तमान में रुद्रप्रयाग में पार्किग से लेकर बड़ी मशीनों को लगाने की जगह की दिक्क़तें आती रहती हैं। जनता को यातायात के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी। भविष्य मे कोटेश्वर सभी सुविधाओ से लेस अस्पताल बनेगा।