थराली से हरेंद्र बिष्ट ।
विकासखंड खेता मानमती की कु पिंकी के हत्यारोपी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी को लेकर मानमती गांव सहित देवाल क्षेत्र की जनता ने अनिश्चितकालीन धरना के तहत चौथे दिन भी धरना जारी रहा। इस दौरान आंदोलन को लगातार जनसमर्थन मिलना बढ़ता ही जा रहा है।
एक वर्ष पूर्व हुई पिंकी के हत्यारोपी की गिरफ्तारी को लेकर ब्लाक मुख्यालय देवाल के टैक्सी स्टैंड में अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरने के चौथे दिन। खिलाप राम, लक्ष्मण कुमार, सुनीता देवी,मंगला देवी, मोहन देवी, हरचंद राम, हयात राम, भजन राम आदि धरने पर बैठे। जबकि आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर चल रहे आंदोलन को सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, हाटकल्याणी के कृष्णा बिष्ट, देवाल की पूर्व ब्लाक प्रमुख उर्मिला बिष्ट, नंदा देवी, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट आदि ने अपना समर्थन देते हुए शासन, प्रशासन ने जल्द से जल्द हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए गंभीर कार्रवाई करने की मांग की हैं।
ReplyForward
|