रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के प्रणेता स्व इंद्रमणी बडोनी के जन्मदिन को आज पूरे राज्य मे लोक सँस्कृति दिवस के रूप में माया जा रहा है।

आपको बता दे जनपद रुद्रप्रयाग के राजकीय इण्टर कालेज कोठगी में भी स्व इंद्रमणी बडोनी जिन्हें उत्तराखण्ड का गांधी कहा जाता है, के चित्र पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र पँवार, पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र नेगी, सभी गुरुजनों ने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियो के साथ छात्र.छात्राओं ने गढ़वाली भाषा मे स्वण् बडोनी जी की जीवनी व संघर्षो पर अपने.अपने विचार रखे।
प्रधानाचार्य धर्मेन्द पँवार ने स्व इंद्रमणी बडोनी के जीवन पर विस्तार से अपने विचार बच्चों के सामने रखे और कहा हम सबको गर्व होना चाहिए कि उत्तराखण्ड के इस महान बेटे ने अलग पर्वतीय राज्य आंदोलन से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, रोजगार की बुलन्द आवाज उत्तर प्रदेश विधानसभा में उठाकर हमें अपने राज्य उत्तराखण्ड दिलाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज उनके जन्म दिवस पर हम उनको शत शत नमन करते हैं।
वरिष्ठ प्रवक्ता विनोद चन्द्र भट्ट जी ने कहा कि स्वण्इंद्रमणी बडोनी उत्तराखण्ड के लिए एक महान सपूत बेटे के रूप मे मिले थे उनके पद चिन्हों पर चलते हुए हम सबको राज्य के विकास मे योगदान देना चाहिएएउन्होंने सभी को एक सुन्दर गजल के माध्यम से सन्देश दिया, मधुर संगीत से दिल को रिझाना भी जरूरी है, मगर मेहनत कस ज्ञान से समाज को जगाना भी जरूरी है।
लोक सँस्कृति दिवस के इस अवसर पर भाषण, गीत व नृत्य के द्वारा छात्राओं ने स्व इंद्रमणी बडोनी वीर भड़ माधो सिह भण्डारी, नागेन्द्र सकलानी, गढ़वाली झुमेला, नंदा देवी राजजात की डोली नृत्य गीतों से अभिभावकों, गुरुजनों, बच्चों व दर्शकों का मन मोहा। रंगारंग गढ़वाली प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य धमेंद्र पँवार, प्रवक्ता विनोद भट्ट, तेजवर नेगी, नीरज पुरोहित, जय प्रकाश चौकियाल, राजेन्द्र प्रसाद, मनमोहन रौथाण, अजयपाल चौहान, गजेंद्रपाल सिंह मालिक, प्रदीप कुमार चौहान, पद्म नेगी, राजेश नथवान, विनोद खंड्डूरी, किरन आर्य, प्रतिभा भण्डारी, निधि कोठारी, पीटीए अध्यक्ष मानवेन्द्र नेगी, एसएमसी अध्यक्ष सर्वेश्वरी देवी, सदस्य हेमा देवी सहित बड़ी संख्या मे अभिभावक व छात्र.छात्राए मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन नीरज पुरोहित ने किया।












