थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए थाना क्षेत्र में शांति.व्यवस्था को बनाए रखने के लिए थराली थाने में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, वाहन स्वामियों एवं चालकों की एक बैठक आयोजित की गई।
जिले में नव नियुक्त पुलिस कप्तान श्वेता चौबे के निर्देशों पर यहां थराली थानाध्यक्ष बृजमोहन सिंह राणा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस एवं स्थानीय लोगों का आपस में सामंजस्य स्थापित करने पर बल दिया गया। बैठक में थानाध्यक्ष राणा ने कहा कि आगामी महिनों में राज्य में विधानसभा के चुनावों के तहत चुनाव प्रक्रिया संपन्न होनी है जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग बेहद जरूरी हैं।
उन्होंने व्यापारियों का आह्वान किया कि वे अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का प्रयास करें ताकि तमाम आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाया जा सकें। उन्होंने आम लोगों से किसी भी अप्रिय घटना की तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की।इस बैठक में व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, वाहन चालकों, स्वामियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी अपने सुझाव रखें। जिस पर थानाध्यक्ष ने अमल का आश्वासन दिया।इस मौके पर थराली व्यापार संघ के अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम देवराड़ी, दलवीर पिमोली, सुनील देवराड़ी, कैलाश देवराड़ी, कमलेश देवराड़ी, अब्बल गुसाईं सुरेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।