
गजेंद्र सिंह चौहान
पुरोला में चन्द्रकान्ता का लहराया परचम एबीवीपी को करना पड़ा हार का सामना। बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला के छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से टिकट न मिलने के बावजूद चुनाव लड़ी चन्द्रकान्ता 49 वोटों से विजयी घोषित हुई। चन्द्रकान्ता को 247 मत मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी राकेश राका को 198 मत मिले।
उपाध्यक्ष पद पर भी निर्दलीय प्रवेश लाल 28 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए, उन्हें 231 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रमेश जोशी को 203 मत मिले।
सचिव पद पर एबीवीपी की वंदना नेगी 10 मतों के अन्तर विजयी घोषित हुई, उन्हें 220 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज राणा को 210 मत प्राप्त हुये।