हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
उपजिलाधिकारी थराली के नेतृत्व में तहसील प्रशासन एवं लोनिवि थराली के एक दल ने थराली-सूना-पैनगढ़ मोटरमार्ग के वाश आउट भाग का निरीक्षण करते हुए पुनर्निर्माण के लिए आगणन बनाने के निर्देश दिए।
थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं लोनिवि थराली के अधिकारियों ने सूना गांव के पास थराली-सूना-पैनगढ़ मोटर सड़क के वाश आउट का स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम ने वाश आउट हिस्से का आगणन तैयार करने के लोनिवि थराली को निर्देश दिए।इस मौके पर एसडीएम ने इस सड़क पर प्रस्तावित मोटर पुल के निर्माण कार्य का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश कुमार टम्टा, कनिष्ठ अभियंता बाधनी, थराली के तहसीलदार अक्षय पंकज, थराली के राजस्व उप निरीक्षक रोबिट सिद्दीकी आदि मौजूद थे।