हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विधानसभा क्षेत्र थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने विश्व प्रसिद्ध श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों का मामला विधानसभा सत्र में उठा कर यात्रा को लेकर अपनी गंभीर को उजागर करतें हुए शासन, प्रशासन का ध्यान यात्रा के प्रति आकृषित किया। जिसके बाद आशा जताई जा रही हैं कि यात्रा को लेकर शासन, प्रशासन स्तर पर गंभीर तैयारियां शुरू हो जाएगी।
राज्य की अस्थाई राजधानी देहरादून के विधानसभा भवन में चल रहे बजट सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा राज्य में चलाईं जा रही विकास योजनाओं के संचालन पर चर्चा करते हुए तेजी के साथ राज्य के विकास की बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली की जमकर सराहा की।इसी दौरान विधायक ने सदन में 2026 में प्रस्तावित नंदाराज यात्रा की बात उठाते हुए समय पर मूलभूत सुविधाओं को जुटाने के लिए शासन, प्रशासन स्तर पर ठोस रणनीति बनाने की बात करते हुए राजजाता की एहमियत का जिक्र करते हुएं राजजात की एहमियता पर प्रकाश डालते हुए सदन से सहयोग की अपेक्षा जाताई।जिस तरह से उत्तराखंड के दुरस्त एवं संकटों से घिरे थराली विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राजजात यात्रा का जिक्र किया उससे श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की आयोजक चमोली जिले के नागरिकों को राजजात के भव्य रूप से आयोजित होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वास्तव में नंदादेवी राजजात यात्रा के दौरान जिस तरह से भक्ति भाव से नौटी से छतौली एवं कुरूड। से मां नंदा देवी राजजात राजेश्वरी भगवती की डोला हिमाच्छादित होम कुंड तक जाती हैं,इस यात्रा में सामिल होने का नाम हर कोशिश प्रयास करता है।
———
विधायक भूपाल राम टम्टा के द्वारा विधानसभा की बैठक में जिस तरह से श्री नंदादेवी राजजात यात्रा को लेकर अपनी बात रखी उससे थराली विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें रहें हैं निश्चित ही आने वाले 2026में आयोजित होने वाली राजजात यात्रा अपने आप में विधायक का सहारा प्रयास एवं देव यात्रा के प्रति समर्पित भाव प्रदर्शित करता हैं यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए देवाल क्षेत्र की जनता विधायक के कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे
*उमेश मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा देवाल*