डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। आजादी का अमृत महोत्सव एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज, डोईवाला के गृह विज्ञान विभाग द्वारा तिरंगे रंगों के धागों से युक्त बुनाई का प्रयोग कर तिरंगा राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। शुक्रवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नितेश, द्वितीय स्थान पर किरण और तृतीय स्थान पर शमा व साहिबा रहे। विभाग प्रभारी डॉ प्रभा बिष्ट ने वर्चुअल माध्यम से बुनाई के पारंपरिक महत्व पर प्रकाश डाला। छात्राओं ने तिरंगे धागों से युक्त तिरंगी राखियां बनाई, जो देखने में अत्यंत आकर्षक और मनमोहक थीं। निर्णायक मंडल में डॉ अंजली वर्मा और डॉ कामना लोहानी शामिल रहीं। कार्यक्रम में प्रो एनडी शुक्ला, डॉ पंकज पांडे, डॉ संजीव नेगी, डॉ रेखा नौटियाल, डॉ पुष्पा शाह, डॉ शशिबाला उनियाल, आदि उपस्थित रहे।