रंडोली गांव के ग्रामीणों का सपना हुआ सरकार मोटर मार्ग की स्वीकृति मिलने पर विधायक अनिल नौटियाल का किया गया भव्य स्वागत। चमोली वर्षों से बहु प्रतीक्षारत रंडोली गांव में आज मोटर पहुंचने का सपना आखिरकार पूरा हुआ। विधायक अनिल नोटियाल का ग्रामीणों ने भव्य ढंग से आभार व्यक्त किया आधार व्यक्त किया गांव के लिए वर्ष 2010 में 2किलोमीटर मोटर मार्ग स्वीकृत किया गया विधायक करणप्रयाग के कार्यकाल में 2.1 किलोमीटर रोड़ की वित्तीय स्वीकृत पर ग्रामीणों से ढोल नगाड़े से माननीय विधायक का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने इस स्वीकृति पर जोरदार ढंग से ढोल नगाड़ों के साथ विधायक का स्वागत किया और खुशी जाहिर किया।