
गैरसैंण। देहारादून से पूजा के लिए आये परिवार की राशन खत्म होने पर स्थानीय प्रशासन ने राशन उपलब्ध करा कर सहायता मुहैया करायी है।
गुरूवार को मोहन लखेड़ा पुत्र पीतांबर दत लखेड़ा ग्राम निवासी सुमेरपुर ने जिला आपात केंद्र में टेलीफोन पर सूचना दी कि वह पूजा के लिए 12 व्यक्तियों का परिवार अपने गांव सुमेरपुर आये थे, लेकिन उनके पास राशन समाप्त हो गई है। इस पर जिला प्रशासन के निर्देशन में उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र द्वारा सुमेरपुर जाकर मोहन लखेड़ा को 10 किग्राआटा, पांच किग्रा चावल, दो किग्रा दाल और मसाले लगभग एक हजार की राशि का खरीद कर सहायतार्थ प्रदान की गई।
इस दौरान नायब तहसीलदार राकेश पल्लव और राजस्व उप निरीक्षक मनोज कार्की आदि मौजूद रहे। मोहन लखेड़ा ने इस संकट की घड़ी में प्रशासन द्वारा मदद करने पर आभार प्रकट किया।