डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। पब्लिक इंटर कॉलेज में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें भगत सिंह सदन रस्सा खींच प्रतियोगिता में अव्वल रहा। बृहस्पतिवार को विद्यालय में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उन्हें रोग प्रतिरोधक दवाई पिलाई गई और उचित परामर्श दिया गया।
साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कक्षा 11 की छात्राओं अक्षरा आंचल ने गढ़वाली गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी। शालू ने चाचा नेहरू के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला व सबा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय की प्रभारी डॉ प्रियंका भारद्वाज ने कहा कि बच्चे किसी भी राष्ट्र की असली धरोहर होते हैं अभिभावक और शिक्षक बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर पूरा ध्यान रखें।
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने विकास के मार्ग को तैयार करना चाहिए। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प चढ़कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया।
प्रतियोगिता में अव्वल रहे छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण, गौरव मल्होत्रा, हितेंद्र सिंह सैनी, आलोक जोशी, अश्वनी गुप्ता, भुवनेश वर्मा, अनीता पाल रत्नेश द्विवेदी ओम प्रकाश काला, विवेक बधानी, सुदेश सहगल, अश्वनी गुप्ता, राधा गुप्ता, अनीता पाल, चेतन प्रसाद कोठारी आदि मौजूद रहे।