ज्योतिर्मठ।
ज्योतिर्मठ -जोशीमठ ब्लॉक मुख्यालय मे राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्रामोथान के तहत स्थानीय कृषकों को बाजार उपलब्ध कराने का एक अभिनव प्रयास किया गया, जिसमें पहले ही दिन बड़ी संख्या मे कृषकों ने भाग लिया।
पहले दिन विभिन्न कलस्ट्रो,कृषकों, स्वयं सेवी संस्थाओं व स्वयं सहायता समूह से से जुडी महिलाओ के द्वारा उत्पादित सामग्री को जन सामान्य को मुहैया कराने की एक पहल की गयी सभी काश्तकारों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया, सन्डे बाजार को लेकर लोगो मे खासा उत्साह देखा गया।
सन्डे बाजार मे लोगों ने स्थानीय समूहों द्वारा उत्पादित ऊनी कपड़े, शॉल, पँखी, मफलर, दस्ताने, के अलावा जैम, चटनी, अचार, पीसा नमक, भोजपत्र के सोविनियर, राजमा, गहथ, चौलाई, तुअर, काली दाल के साथ ही ताजी सब्जियाँ उपलब्ध कराई जा रही है।
खण्ड विकास अधिकारी मोहन जोशी के अनुसार वर्ष 2022मे भी सन्डे बाजार शुरू किया था, लेकिन 2023मे भू धसाव आपदा के कारण बन्द हो गया था, जिसे पुनः शुरू किया गया है। अब हर रविवार को विकास खण्ड कार्यालय परिसर मे सन्डे बाजार लगेगा।