
प्लान इंडिया एवं श्री भुवनेश्वरी महिला आश्रम के सहयोग से कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये विकासखण्ड गैरसैंण के जरूरतमंद परिवारों तथा निराश्रित महिलाओं व बच्चों को राशन किट एवं हाईजिन किट वितरण का कार्य प्रशासन के सहयोग से जारी है। संस्था द्वारा प्रथम चरण में 1800 परिवारों को राशन एवं हाईजिन किट वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से अभी तक 1400 परिवारों को सामग्री का वितरण हो चुका है राशन किट में 5किलो चावल/5 किलो आटा/1किलो दाल,1किलो खाने का तेल, नमक व मसाले शामिल हैं जबकि हाइ्रजिन किट में 2 साबुन, 5 मास्क प्रति परिवार एवं एक पैकेट सैनिटरी नैपकिन दिया जा रहा है। इसके अलावा आशा एवं आगंनवाडी कार्यकर्तियों के लिये 2 साबुन एवं 3 मास्क दिया जायेगा।
दोनों संस्थाओं द्वारा कोविड 19 की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा जारी जानकारी को गाडी के माध्यम से विकासखण्ड के दूरस्त क्षेत्रों में आॅडियों मैसेज एव पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, इसी परिपेक्ष में कोविड 19 महामारी को लेकर संस्था ने लाॅक डाउन से पूर्व ही क्षेत्रों में कोरोना सुरक्षा से बचाव के लिये जनजागरूकता कार्यक्रम ,पम्पलेट, एवं पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम किया है ।
संस्था द्वारा ग्रामीण महिलाओं के माध्यम से मास्क बनाने का कार्य करवाया जा रहा है जिसके लगभग 12 हजारा मास्क बनाये जा रहे। इससे महिलाओं को निश्चित रूप स्वरोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है।