रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदार नाथ के कपाट खुलते ही यात्रियों का हुजूम उमड़ने लगा है।
पहले ही दिन कपाट खुलने पर 23,500 श्रद्धांलु धाम में पहुँचे थे, जो कि अपने आप में नया रिकार्ड रहा।
वही आज दूसरे दिन भी केदारनाथ भगवान के दर्शनों के लिए यात्रियों की संख्या मे बढ़ोतरी दिखी। ऐसे मे जहाँ केदारनाथ मे सीमित व्यवस्थाए हैं। वही लगातार बढ़ती संख्या से यात्रीयो के साथ साथ प्रशासन को भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है। यात्रा के इन दो दिनों में केदार धाम में 36 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दर्शन किये।
श्री केदारनाथ में दर्शनार्थियों की संख्या, दिनांक 07.05.2022
पुरुष. 6615
महिला. 5719
बच्चे. 163
विदेशी पुरुष. 01
विदेशी महिला. 01
विदेशी बच्चे. ..
’दैनिक योग. 12499
सम्पूर्ण योग.’ 36,011