रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
विश्व प्रसिद्ध 11वें ज्योत्रि लिंग भगवान केदारनाथ के दर्शनों को हर रोज हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आस्था का ऐसा जन सैलाब ना ठंड, ना बर्फ की परवाह, ना ही 16 किलोमीटर कठिन पैदल रास्ते की परेशानी, केवल भोले के जयकारों की है गूंज! जबकि मंगलबार को केदारनाथ में जमकर बारिश व बर्फबारी भी होती रही, जिससे धाम में तापमान माइनस 4 डिग्री नीचे गिर गयाण्ओर कड़ाके की ठंड बढ़ गईंण्
वही 24 मई शाम तक केदारनाथ मे 3 लाख 20 हजार से अधिक यात्री दर्शन कर चुके हैं।
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी ने गढ़वाल सांसद के माध्यम से माँग रखी कि केदारनाथ धाम यात्रा को देखते हुए अगल से एक यात्रा कमेठी का गठन होना चाहिए, साथ ही यात्रा के दौरान व्यवस्थाओ को देखने के लिए एक अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति हो ताकि जिला प्रशासन पर यात्रा का ओवर कार्य ना रहे।
आपको बता दे कि पिछले 2 सालों से कोविड महामारी के चलते चारों धामों की यात्रा पर भी रोक लगी थी, मगर इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद चार धाम यात्रा खुलते ही श्रद्धांलुओं में भी खाशा उत्साह देखा जा रहा है।
06 मई को केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने से लेकर अभी तक इन 18 दिनों मे केदार बाबा के दर्शन के लिए 3 लाख 13 हजार यात्री पहुँच चुके हैँ जो कि अपने आप में रिकार्ड है।
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए पहाड़ो मे लगातार हो रही बारिश से जहाँ ठंड बढ़ने लगी तो वहीं लेंड स्लाइडिंग व पहाडीयो से बोल्डर गिरने की संभावनाओ को देखकर यात्रीयो को ऋषिकेशए श्रीनगरए रुद्रप्रयाग आदि जगहों रोका जा रहा हैँ ताकि किसी प्रकार से दिक्क़ते ना आये।
वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी एंव भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने भी यात्रीयो से अपील की हैँ कि अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाये तभी यात्रा पर निकले, केदारनाथ धाम मे बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या को उन्होंने सरकार और प्रशासन की सफलता बताया। और केदारनाथ में हो रहे एतिहासिक निर्माण कार्यों के चलते यात्रियों का यहां के प्रति झुकाव बताया।
उन्होंने कहा श्रद्धांलुओं को किसी प्रकार से रहने .खाने आदि की दिक्क़ते ना आयेएक्योंकि भगवान केदारनाथ उच्च हिमायल की शांत पहाडियों में विराजमान हैँ। यहाँ पर ठंड के साथ साथ आँक्सीजन का लेवल भी कम होता हैँ जिस कारण गंभीर बीमार, बुजुर्ग बच्चो को स्वास्थ्य संबंधित दिक्क़ते भी होती हैँण्इन सभी परस्थितियों को देखते हुए यात्रीयों को अनिवार्य रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही यात्रा पर आने की अपील भी की जा रही है।
वाइट-भरत सिंह चौधरी, विधायक रुद्रप्रयाग
वाइट-दिनेश उनियाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रुद्रप्रयाग