
देहरादून। कोरोनाकाल में जिस तरह आक्सीजन और रेमडिसिविर इंजेक्शन की किल्लत देखने को मिल रही है, इनके मिलते ही जीवन की किरण दिखाई देने लगती है।
अहमदाबाद से उत्तराखंड का स्टेट प्लेन 7500 इंजेक्शन की खेप लेकर देर रात देहरादून पहुंचा। इसे उतारकर वाहन के माध्यम से स्टोर पहुंचाया गया है। इसके बाद उत्तराखंड में रेमडिसिविर की कमी दूर हो जाएगी।












