अल्मोड़ा/बागेश्वर/18.10.2021 से 20.10.2021 तक जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई भारी बारिश अतिवृष्टि के उपरान्त तहसील कपकोट अन्तर्गत पिंडारी, सुन्दरढूंगा एवं कफनी ग्लेशियर सरमूल क्षेत्र में गये लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई हैै। लोगों को सकुशल सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए खोज बचाव हेतु रेस्क्यू टीमों का गठन कर संबंधित क्षेत्रों में खोजबीन एवं बचाव कार्य किये जाने हेतु टीमों को रवाना किया गया था।
खोज बचाव हेतु जिला स्तरीय आईआरएस टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम व अन्य टीमों द्वारा और एमआई.17, चौपर आदि से त्वरित कार्यवाही करते हुए पिंडारी ग्लेशियर दुवाली में 34 लोग बताये गये थे, जो कि 42 लोग थे। जिनका टीम द्वारा रेस्क्यू करते हुए सुरक्षित खाती लाया गया, जिन्हें आज खाती से कपकोट लाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक 26 पर्यटकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें 6 विदेशी पर्यटकों सहित कुल 21 पर्यटक शामिल हैं, जिनको उनके गनतव्य के लिये रवाना किया गया।
इसके अलावा कोलकाता से आए हुए 7 अन्य ट्रैकर्स के विषय में मिसिंग होने की सूचना मिली थी जिन्हें पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा के द्वारा खोज करते हुए सुरक्षित कपकोट तक लाया गया
कफनी ग्लेशियर में 23 लोग स्थानीय ग्रामीण हैंए जिनकी खोजबीन कर ली गई हैए जो सभी सुरक्षित हैं तथा वहॉ पर पुलिया भी क्षतिग्रस्त हुई थी जिसे ठीक कर रेस्क्यू टीम द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थानों पर लाया जा रहा है।
सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में 10 लोगों के फसे होने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमें 4 लोग सुरक्षित आ गए हैं, जिसमें 5 लोगों की हताहत होने तथा 1 व्यक्ति लापता होने की सूचना है, जिसके खोजबीन के लिये सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत लापता व्यक्तियों को रेस्क्यू के लिये आज 02 चौपर एसडीआरएफ टीम सहित केदारेश्वर मैदान कपकोट से रवाना किया गया, किन्तु खराब मौसम होने के कारण आज कोई रेस्क्यू कार्य नहीं किया गया। सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में हताहत हुए एवं फंसे लोगों को निकालने की कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 18 अक्टूबर को रामनगर नैनीताल से खाती गॉव पहुॅचे 05 सदस्य ट्रैक दल को जिला प्रशासन की टीम द्वारा खराब मौसम के कारण उन्हें खाती गॉव की रूकवाया जिन्हें आज जिला प्रशासनध्पुलिस प्रशासन द्वारा खाती से कपकोट लाया गया।
पाल टूटने से तीन लोग घायल
बागेश्वर। काफलीगैर उपतहसील के उडेरखानी दाड़ोछीना में गुरुवार की रात एक मकान के अंदर की मिट्टी की पाल टूट गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए। इसमें दो लोगों को 108 आपातकालीन सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि एक को मामूली चोट थी। सूचना के बाद राजस्व पुलिस ने मौका मुआयना कर अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी है।
जिला आपदा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात उडेरखानी निवासी प्रकाश चंद्र पुत्र बिहारीलाल के मकान का मिट्टी का पाल टूटकर नीचे गिर गई।
इस हादसे में 52 साल की कुंती देवी पत्नी प्रकाश चंद्र को हल्की चोट लगीए जबकि 28 साल की आशा पुत्री बिहारीलाल तथा 24 साल की माया पत्नी विमल कुमार के पैरों में चोट आ गई। कुंती के अलावा दोनों घायलों को 108 के माध्मय से जिला अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों के पांव में हल्की चोट है। जल्द उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।
पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के लिए निर्देश। अल्मोड़ा जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरूवार को नवीन कलेक्ट्रेट में जनपद के सभी कार्यदायी संस्थाओं व निर्माण कार्यों जुड़ी संस्थाओं के अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सल्ट द्वारा आपदा के दौरान मुख्यालय से अनुपस्थित होने पर तत्काल वेतन रोकने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने बैठक में जल संस्थान व जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों को ठीक करते हुए लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने लोनिवि, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग एवं सिंचाई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभी तक जो सड़कें अवरूद्ध हैं उन्हें तत्काल खोलकर यातायात हेतु बहाल किया किया जाय। उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क मार्गों के मरम्मत का कार्य भी तत्काल शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोलोंए ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलते हुए जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित है वहॉ पर विद्युत आपूर्ति को बहाल किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि आपदा के दौरान जिन विद्यालयोंए स्वास्थ्य केंद्रों एवं सिंचाई नहरों सहित जो भी सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान हुआ है उनका आगणन एक सप्ताह के भीतर जिला कार्यालय को तत्काल प्रेषित करते हुए उनके मरम्मत का कार्य शुरू किया जाए। बैठक में अपर जिला अधिकारी सीएस मर्तोलिया सहित अन्य निर्माणाधीन संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।