ऋषिकेश के पहले म्यूज़िक फेस्टिवल का आयोजन 17 जनवरी से होने जा रहा है। यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा, जो की 18 जनवरी तक चलेगा। कार्यक्रम में देश भर के प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे, जिनमें भजन गायक हिमांशु, क्लिव वाज़, बैंड इंडियन ग्रुवर्स व कई प्रसिद्ध कलाकार हिस्सा लेने वाले हैं। कार्यक्रम का संचालन मशहूर आरजे मंत्रा करेंगे। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने स्वयं आयोजको से मिलकर कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम कई मायनों में खास इसलिए है क्यूंकि यह ऋषिकेश का पहला बड़ा म्यूज़िक फेस्टिवल होने वाला है जिसमें देश दुनिया के सू प्रसिद्ध कलाकार मंचन करेंगे। दूसरी खास बात यह है की इसका आयोजन ऋषिकेष में ही स्थित हैंडपैन अकेडमी करवा रही है। अकेडमी के संस्थापक उत्तराखण्ड के ही युवा सुमित कुटानी है। यह एकेडमी एशिया की पहली हैंडपैन अकेडमी है। कुटानी देश व विदेश के कई लोगों को हैंडपैन सीखा चुके है। गौरतलब है की कुटानी मुंबई के विभिन्न आर्टिस्ट जैसे कैलाश खेर के साथ काम भी कर चुके हैंए व हाल ही में एमटीवी के एक शो के लिए गाना भी बना चुके हैं।
कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग आ सके व उत्तराखण्ड का प्रचार देशभर में हो सके इस वजह से कार्यक्रम की एंट्री फ्री रखी गई है। उत्तराखंड में ही जन्में कुटानी बताते है की हैंडपैन की इस कला ने उन्हें सुमित कुटानी से बाबा कुटानी बना दिया है। व अब उनका सपना उत्तराखण्ड व देशभर के उभरते हुए कलाकारों को खुद को साबित करने के लिए एक मंच देना है।
दो दिवसीय यह कार्यक्रम ऋषिकेष के नारायणा पैलेस में होगा। कार्यक्रम के आयोजन में आयोजको ने सरकार द्वारा दी गई कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन किया है। समारोह के दिन प्रत्येक शामिल होने वाले व्यक्ति को समरोह में मास्क के साथ ही एंट्री मिलेगी व गेट पर सैनिटाईज़र भी उपलब्ध रहेगा जिससे हाथ साफ करके ही अंदर जाया जा सकेगा।
यदी आप भी ऋषिकेश म्यूज़िक फेस्टिवल में आना चाहते है तो समारोह की वेबसाइट www.rishikeshmusicfestival.com पर जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। सामरोह में कोरोना के कारण ज़्यादा भीड़ न हो जाए इसका ध्यान रखते हुए पूरे समारोह का सीधा प्रसारण समरोह के इंस्टाग्राम पेज ऋषिकेश म्यूज़िक फेस्टिवल सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा।
आप भी अगर कला व संगीत में रूची रखते व कुछ पल खुद की खुशी के लिए चुरा लेना चाहते है तो ज़रूर कार्यक्रम में शामिल होकर आनंद ले सकते हैं।