कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के मद्देनज़र प्रमुख नदियों एवं जलधाराओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के उपरांत सिंचाई, लोक निर्माण, आपदा प्रबंधन, नगर निगम, विद्युत, जल संस्थान, पुलिस आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की गई।
सभी अधिकारियों को सतर्क रहने, राहत एवं बचाव कार्यों हेतु तत्पर रहने तथा क्षेत्रवासियों को हर संभव सहायता समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। क्षेत्रवासियों से अपील है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा किसी भी आपात स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासनिक सहायता प्राप्त करें।