रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद पुलिस की चुनाव के मध्य नजर पैनी नजर के चलते एक ही दिन में 4 अलग-अलग जगहों से तकरीबन 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई, साथ ही शराब तस्करी में संलिप्त 4 व्यक्तियों को भी किया गया गिरफ्तार और 2 वाहन किए गए सीज।
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग आयुष अग्रवाल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को समय.समय पर पूर्ण सजगता से चेकिंग इत्यादि की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु किसी भी प्रकार के नशीले एवं मादक पदार्थोंं की तस्करी, विक्रय, कसीदगी रोके जाने हेतु चेकिंग, छापेमारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार से जनपद में गठित एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स और विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत गठित की गयी फ्लाइंग स्क्वाड एवं स्थैटिक निगरानी दस्तों को भी सघन चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी एवं चेकिंग अवधि में थाना पुलिस एवं इन गठित किये गये दस्तों को अपेक्षित सफलता भी प्राप्त हो रही है।
जिले की तेज तरार पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स और नोडल अधिकारी जनपदीय एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स सुश्री हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में निरीक्षक एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स देवेन्द्र सिंह असवाल के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत प्रकाश सिंह पंवार पुत्र कुन्दन सिंह, निवासी बधाणी, तहसील जखोली, जिला रुद्रप्रयाग की मारुति कार से 96 बोतल, 48 हाफ, 48 पव्वे, 24 बीयर लगभग एक लाख दस हजार रुपये मूल्य की तकरीबन 12 पेटी अवैध शराब पकड़ी गई। शराब तस्करी में संलिप्त वाहन को सीज कर दिया गया है तथा व्यक्ति के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्क्वाड टीम.03 रुद्रप्रयाग विधानसभा द्वारा 02 व्यक्तियों विपिन सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम कफना, पो0 सौंराखाल, थाना व जिला रुद्रप्रयाग एवं संदीप सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी ग्राम डुंगरा, भरदार, थाना व जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से कुल 04 पेटी अवैध शराब बरामद की गयी, अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा तिलवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति नरवीर सिंह पंवार पुत्र मोहन सिंह पंवार, निवासी ग्राम टाट, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग के कब्जे से 13 बोतल शराब की बरामदगी की गयी।
एफएसटी टीम 04 केदारनाथ विधानसभा के साथ चेकिंग हेतु क्षेत्र भ्रमण कर रहे तहसीलदार बसुकेदार एवं टीम द्वारा बसुकेदार क्षेत्रान्तर्गत आने.जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो एक वाहन चालक द्वारा अपना वाहन खड़ा कर वाहन वहीं पर छोड़कर फरार हो जाने पर वाहन सं0 यूके 13 टीए 0092 महिन्द्रा मैक्स की चेकिंग पर वाहन से 47 अद्दे व 234 पव्वे तथा 24 कैन बीयर की बरामदगी हुई है। चेकिंग टीम की ओर से प्रकरण में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इस वाहन को सीज कर दिया गया है, वाहन के आधार पर शराब तस्करी में संलिप्त व्यक्ति का पता किया जा रहा है।
इस प्रकार से जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा 4 अलग.अलग मामलों में 109 बोतल 167 हाफ 330 क्वार्टर तथा 48 कैन बीयर सम्पूर्ण योग 23 पेटी जिसका बाजार भाव लगभग ₹ 227000 दो लाख सत्ताईस हजार के आसपास है।
अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का अभियान निरन्तर जारी है। अतः ऐसा कोई भी कृत्य न करें जिससे आपको शर्मिंदा होना पड़े।









