
सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
आज जनपद रुद्रप्रयाग पहुँचे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी देवेंद्र बिस्सा का रुद्रप्रयाग यूथ कॉग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया।
जनपद युवा कांग्रेस सदस्यो की बैठक लेते हुए प्रभारी जी द्वारा संगठन की मजबूती के लिए कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला प्रभारी द्वारा कांग्रेस के बैनर तले गांव.गांव घर.घर जाकर कांग्रेस की नीतियों, विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया।
साथ ही प्रत्येक बूथ पर सोशल मीडिया की टीम गठित करने के लिए भी निर्देश दिये। जिला युवा काग्रेस अध्यक्ष सन्तोष रावत की अध्यक्षता मे जिला प्रभारी देवेंद्र बिस्सा का सभी ने फूल मालाओ से स्वागत किया। वही प्रदेश महासचिव पंकज भारती को जिला प्रभारी बनाया गया। केदारनाथ विधानसभा प्रभारी संजय गैरोला सह प्रभारी अर्जुन बगवाड़ी। जखोली ब्लॉक प्रभारी पंकज गोस्वामी, रुद्रप्रयाग ब्लॉक प्रभारी अजय झिक्वान बनाये गये। बैठक में युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी के विस्तार करने पर चर्चा की गई।
युवा कॉग्रेस अध्यक्ष सन्तोष रावत ने कहा कि शीघ्र सभी बूथ स्तरों पर कार्यकारणी घोषित की जायेगी ओर कॉग्रेस पार्टी को 2022 के विधानसभा चुवानो मे मजबूती से राज्य मे सरकार बनाने का संकल्प लिया जायेगा।












