कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री गुरूद्वारा माता बेसरी बाइ निकट बिजली घर में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का प्रकाश गुरु पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर।
सुखमणि साहिब के द्वारा पाठ किये गये। जिसके पश्चात् ज्ञानी मंजीत सिंह एवं चरणजीत सिंह दरबार साहिब वालों के द्वारा कीर्तन संगत जी को निहाल किया गया। सरदार महेन्द्र सिंह ने बताया कि सुबह से ही श्री गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए भारी संख्या में संगत पहुंची। भजन कीर्तन केबाद सरबत के भले की अरदास की गई, जिसके उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा गया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत ने सभी से आपसी भाई चारे के साथ रहने, सबका साथ, सबका विकास का संकल्प लिया, उन्होंने कहा कि प्रकाश गुरु पर्व पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। गुरु गोविंद सिंह के पूरे परिवार ने बलिदान दिया है उनके दिखाए मार्ग पर सभी को चलना चाहिए। इस दौरान कोटद्वार की संपूर्ण साध संगत और गुरूद्वारा कमेटी के सभी सदस्य, सरदार महेन्द्र सिंह, सरदार महिमा सिंह, बलराम भाटिया, राजकुमार छाबड़ा, मनोज सैनी, गुलशन भाई, विनय भाटिया, बंटी भाटिया, सरदार मिन्ना, गौरव मिश्रा, गजेंद्र सिंह रावत, शांतनु रावत, विनोद रावत, विजय रावत, पंकज, आशीष कुमार, सुदेश कुमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।