रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग से आजकल 03 निरीक्षकों के अन्य जिलों में स्थानान्तरण हुए हैं,साथ ही जनपद में 03 निरीक्षकों के आगमन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ0 विशाखा अशोक भदाणे ने जनपद के 01 कोतवाली व 02 थानों के प्रभार में फेरबदल कर आदेश जारी किये गये हैं।जानिए किस को कहां मिली तैनाती
पुलिस लाइन में नियुक्त निरीक्षक राजेन्द्र सिंह रौतेला कोतवाली रुद्रप्रयाग के प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किये गये हैं। पुलिस लाइन में नियुक्त निरीक्षक राकेन्द्र सिंह को गुप्तकाशी का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस लाइन में नियुक्त निरीक्षक मुकेश चौहान को ऊखीमठ का थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। अब तक थाना प्रभारी ऊखीमठ के दायित्वों का निर्वहन कर रहे निरीक्षक सुरेश चन्द्र बलूनी को चुनाव प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग की जिम्मेदारी दी गयी है। निरीक्षक मनोज नेगी को एसओजी,एएनटीएफ के साथ ही प्रभारी साइबर व सर्विलांस सैल का दायित्व दिया गया है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा जारी किये गये तैनाती आदेश में तत्काल कार्यभार ग्रहण कर अनुपालन से अवगत कराये जाने के निर्देश दिए गए हैं।