रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : जनपद मुख्यालय मे रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यों द्वारा समय समय पर जरूरत मंद गरीबो,असहाय एवं निराश्रित तथा विकलांगों लोगों की मदद की जाती है।वहीँ रेडक्रॉस सोसाइटी जनपद रुद्रप्रयाग के सदस्यों द्वारा बीती रात को नगर क्षेत्र मे कड़ाके की ठंड से जूझ रहे जरूरत मंदो को गर्म कंबल वितरित किये गये,जिससे इन लोगों को राहत मिल पाए.और अपनी रात को सही तरीके से गुजर सके।रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष दीपराज बंगारी,राज्य प्रतिनिधि देवेन्द्र खत्री व सचिव जसपाल भारती ने बताया कि रेडक्रास सोसाइटी का उद्देश्य हर गरीब,जरूरतमंद,विकलांग,निराश्रित लोगों की मदद करना है.उन्होंने कहा कि आजकल कड़ाके की ठंड मे कई लोग सड़को,फुटपातो,पर रात गुजरने को मजबूर है,रेडक्रास समिति के द्वारा ऐसे लोगों की निरंतर मदद की जाती रहती है।