रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी / रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग : भारतीय जनता पार्टी के गांव चलो अभियान एवं गांव में प्रवास कार्यक्रम के तहत रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा रुद्रप्रयाग ग्रामीण मण्डल के रतूड़ा बूथ संख्या-130 जनता चौपाल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना,उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि योजना अटल आयुष्मान योजना,गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद किया एवं योजनाओं के लाभार्थियों से फीडबैक लिया,लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि उनको सरकार की अनेक योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इससे उनका जीवन सरलीकरण हुआ है। वही इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनता की समस्याओं को भी सुना और क्षेत्र में चल रही विकास कार्यों की जानकारी से अवगत कराया गया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार व पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राज्य सरकार के माध्यम से क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य संचालित हो रहे है।जिनका लाभ आज क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास कार्यों को देखते हुए आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी जीत दर्ज करेगी।उन्होंने जनता से भाजपा को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने रतूड़ा बूथ 130 पर दीवार लेखन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट,ग्राम प्रधान लीला देवी,दुर्गा खंडूरी,सरला खंडूरी,सजंय नेगी,हरीश चौहान,मुन्नी देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।