फोटो-देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर ज्ञापन देते हुए।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। ब्रहम कपाल तीर्थपुरोहितों ने सीएम को ज्ञापन भेजकर देवस्थानम बोर्ड को तत्काल भंग करते पूर्व की स्थिति बहाल करने की मांग की।
ब्रहमकपाल तीर्थपुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती के नेतृत्व मंे एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम के माध्यम से मुख्य मंत्री को भेजे ज्ञापन मे कहा है कि राज्य सरकार अपनी घोषणा के अनुरूप देवस्थानम बोर्ड को भंग करते हुए पूर्व की स्थिति को जल्द से जल्द बहाल करे, ज्ञापन मंे कहा गया है कि यदि इस पर यथाशीध्र निर्णय नहीं हुआ तो चारों धामांे की तीर्थपुरोहित व हकहकूकधारी समाज 11जून से अपने-अपने धामों मंे काली पटटी बांॅध कर विरोध दर्ज करेंगे,
ब्रहम कपाल तीर्थपुरोहित पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि 21 जून तक यदि देवस्थानम बोर्ड पर उचित निर्णय नही लिया गया तो ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित ब्रहमकपाल तीर्थ क्षेत्र मे क्रमिक धरना व प्रदर्शन करने के साथ ही काली पटटी बाॅध कर श्राद्ध व तपर्ण कार्य करेंगे।
ज्ञापन देने वालो में पंचायत के अध्यक्ष उमेश सती के अलावा अमित सती, संजय सती, मोहित सती, मुकेश नौटियाल व प्रदीप नौटियाल आदि प्रमुख थे।