पिथौरागढ, 30 मार्च 2025
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कनारी पाभैं में वार्षिकोत्सव तथा कक्षा 8 में उत्तीर्ण हो रहे छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया । यह विद्यालय ग्रामीण परिवेश में रह रहे बच्चों के चहुंमुखी विकास को लेकर आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करने में सफल रहा है।
समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ललित सिंह ऐरी और विद्यालय प्रबंधन समिति के पदेन सचिव प्रधानाध्यापक हरीश चन्द्र जोशी के सहयोग से विद्या की आराध्या देवी सरस्वती माता जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती माता जी का माल्यार्पण किया गया। वार्षिकोत्सव तथा विदाई समारोह में उपस्थित ग्राम पंचायत कनारी पाभैं के प्रशासक ग्राम प्रधान प्रेम राम व म अभिभावकों ने कर तल ध्वनि से सरस्वती माता जी को सिंदूर नमन किया । इसके उपरान्त वर्ष 2024 – 25 में मुख्यमंत्री उदयीमान छात्रवृत्ति योजना की कक्षा 6 में अध्ययनरत छात्रा क्रमशः कु० काब्या बिष्ट तथा कु० तनुजा को इस वर्ष की छात्रवृत्ति के चैक विद्यालय प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष ललित सिंह ऐरी ने प्रदान किए। इस बीच हर्षिता बिष्ट के नेतृत्व में एक और शानदार गीत राम दाईं का होटल पर हर्षिता की टीम ने शानदार नृत्य कर दर्शक माता बहिनों और अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया । हर्षिता की टीम ने एक सुन्दर नृत्य नाटक दिखाकर दर्शकों का मन मोह लिया । इसके बाद सदन में अपनी बात को शानदार तरीके से रखने वाली उत्साही बहन युवराज की माता जी ने दोनों विद्यालयों की दशा और दिशा पर और गत वर्षों में विद्यालय को प्राप्त हो रही उपलब्धियों के लिए प्रधानाध्यापक श्री जोशी के कुशल नेतृत्व में कार्यरत दोनों अध्यापकों को साधुवाद दिया और विद्यालय परिवार को दोनों विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए स्वयं लोगों से सरकारी विद्यालयों को बचाने के लिए दोनों विद्यालयों में नव प्रवेश कराने की पहल करने का आश्वासन दिया तथा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों से अपने अगले – बगल में रहने वाले लोगों को प्रशिक्षित शिक्षकों से गुणवत्तापूर्ण निशुल्क शिक्षा प्राप्त करने हेतु सरकारी विद्यालयों में प्रवेश कराने की विनती की । राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय – कनारी पाभैं में लगभग एक दशक से कार्यरत अध्यापक नरेश कुमार पुनेठा ने प्रधानाध्यापक श्री जोशी जी के कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व में विद्यालय की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए अपनी पीड़ा को साझा किया । श्री पुनेठा जी ने जानकारी साझा की कि वर्ष 2024- 25 में हमारे विद्यालय के कक्षा – 8 में अध्ययनरत रहे दो छात्र क्रमशः कार्तिक भण्डारी और वक्ष तिरुवा और एक छात्रा कु हर्षिता बिष्ट ने राज्यस्तरीय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता राष्ट्रीय साधन सह योग्यता परीक्षा N M M S S में चयनित हुई साथ ही कक्षा – 8 में मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए दो छात्राओं का चयन हुआ आठवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र रोहन सिंह का चयन श्री देव सुमन छात्रवृत्ति परीक्षा में हुआ और आठवीं में अध्ययनरत छात्र बाल वैज्ञानिक करन सिंह का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ । गत वर्ष लोकेश ऐरी ने इंस्पायर अवार्ड बतौर बाल वैज्ञानिक जीता था । हमारे विद्यालय की हर क्षेत्र में हरफनमौला कु० हर्षिता बिष्ट ने शिक्षण छात्रवृत्ति परीक्षा में चयनित होने के अलावा संगीत के क्षेत्र में अग्रणी रहने के साथ ही खेल के क्षेत्र में सी आर सी , विकास खण्ड स्तरीय, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्रमशः ऊंची कूद यदि गोला क्षेपण में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय गोला क्षेपण में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल कर न केवल अपने गांव अपने विद्यालय के साथ ही अपने विकासखण्ड और अपने जनपद का नाम रोशन किया है । इस बहुमुखी प्रतिभा बालिका को हम सभी शिक्षक हर्षिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा इसके परिजनों को साधुवाद ज्ञापित किया। विद्यालय में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र – छात्राओं को हर्षिता की दादी जी ने क्रमशः स्वर्ण , रजत तथा कांस्य पदक से मय अंक तालिका सम्मानित किया । हर्षिता को राज्यस्तरीय गोला क्षेपण में रजत पदक प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार द्वारा फोटो फ्रेम की हुई फोटो मय अंक तालिका अध्यक्ष महोदय के हाथों दे कर सम्मानित किया । इसके अतिरिक्त विभिन्न स्तरों पर लगभग प्रत्येक छात्र की उपलब्धि के आधार पर मय अंक तालिका गिफ्ट दे कर सम्मानित किया गया और अंत में कक्षा – 8 उत्तीर्ण कर जा रहे छ: छात्र-छात्राओं को अंकतालिका सहित विशेष गिफ्ट पैक कर दिया गया । कार्यक्रम समाप्त करने से पूर्व प्रधानाध्यापक श्री जोशी जी ने रैम्प रेंलिंग सहित विभिन्न मदों में आई धनराशि का विवरण तथा व्यय हुए मद का विवरण व किए गए कार्य को अभिभावकों से देखने की अपील की। वार्षिकोत्सव तथा विदाई समारोह का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक बलवन्त सिंह भण्डारी ने किया ।
उल्लखनीय है कि इस स्कूल में कार्यरत शिक्षक बलवंत भंडारी के पुत्र कर्ण प्रताप भण्डारी का भी सरकारी विद्यालय में पढ़ कर जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन होना और फिर विवेकानंद सुभारती विश्व विद्यालय मेरठ से आन लाइन बी ए ( फाइनल आर्ट ) तथा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय – अल्मोड़ा से आफ लाइन क्रमशः दोनों विश्वविद्यालयों से स्नातक की उपाधि प्राप्त कर ली है । वह वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में संलग्न है और कला के प्रति कर्ण का जुनून प्रभावित करता है। कर्ण की और भी कई सफलताएं ग्रामीण सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।