डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा सदस्यता अभियान की समीक्षा को लेकर भानियावाला में बैठक का आयोजन किया गया। जिला सहप्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि सदस्यता के लिए पार्टी ने जो लक्ष्य तय किया है उसे हमें जुटकर हासिल करना है।
उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों के घर घर जाकर केंद्र और राज्य की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी देंगे और उन्हें भाजपा का सदस्य बनायेगे। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि आगामी 16 अक्टूबर को सभी बूथो पर कार्यकर्ता सक्रिय रूप से सदस्यता अभियान को गति देंगे।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज, माजरी मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह बस्सी, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजीव सैनी, मनीष नैथानी, ममता नयाल, पंकज रावत, ईश्वर रोथान, सुरेंद्र लोधी, महेंद्र कुमार, कुलदीप भारती, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
__________________________________________
डोईवाला : चंद्र बल्लभ बने व्यवसायिक प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक
डोईवाला। भाजपा के संगठनात्मक जिले ऋषिकेश के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा की संस्तुति पर चंद्र बल्लभ लखेडा को भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ मण्डल संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। उन्होने कहा संगठन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उनकी नियुक्ति पर जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, मनीष नैथानी, रविंदर बेलवाल, विनय कंडवाल, अवतार सिंह सैनी, कृष्णा तड़ियाल, पूनम तोमर, नीलम नेगी, अंकित काला, कोमल देवी, संतोषी बहुगुणा आदि ने शुभकामनाएं दी।