देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत 22 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शनिवार को उनकी पत्नी अमृता रावत कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी, इसके बाद उनके परिवार के सैंपल लिए गए थे। मिली रिपोर्ट में महाराज, उनके दो बेटे और बहुएं भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके एक बेटे की रिपोर्ट पर संशय होने पर सैंपल दोबारा लिया जा सकता है। वहीं, 17 कर्मचारियों के सैंपल भी पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि बारह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें छह की जांच दोबारा की जाएगी।
कैबिनेट मंत्री महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद, कैबिनेट के साथ ही कई अधिकारियों को भी क्वारंटाइन होना पड़ेगा। कैबिनेट मंत्री महाराज 29 मई को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए। सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि अब स्वास्थ्य विभाग की जो भी गाइडलाइन होगी, मंत्री और अधिकारी उसका अनुपालन करेंगे।
उधर सितारगंज स्थित सेंट्रल जेल के दो कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिससे जेल में हड़कंप मच गया है। कोरोना वायरस देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश आर्य ने सेंट्रल जेल में बंद 56 कैदियों की रेंडम टेस्टिंग की थी, जिनमें से 2 कैदियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इन कैदियों के 29 मई को सैंपल टेस्ट किए गए थे।
प्रदेश में रविवार दो बजे तक कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले आए हैं। इनमें देहरादून में 25, हरिद्वार में 15, पौड़ी में छह, उत्तरकाशी में छह और रुद्रप्रयाग में एक कोरोना पॉजिटिव केस आए। अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 804 पहुंच गई है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक कोरोना संक्रमित युवक की सुबह मौत हो गई, जबकि दून मेडिकल कालेज अस्पताल में तैनात एक महिला एनेस्थेटिस्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।