फोटो– वाईपास के विरोध में तीसवें दिन भी धरना जारी रहा ।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ को बचाने के लिए शुरू हुए आंदोलन को एक माह पूर्ण। धरना निंरतर जारी है।
जोशीमठ कट आफ कर वाईपास निर्माण के विरोध मे शुरू हुए आंदोलन को एक माह पूर्ण हो गया है। नागरिकों को धरना निरंतर जारी है। आंदोलनकारी प्रतिदिन मुख्य चैराहे पर एकत्रित होकर पूरे नगर मे जुलूस/प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्याल पंहुच रहे है। जहाॅ एसडीएम को धरना देने वालो की सूची प्रस्तुत कर धरना स्थल पर धरना दे रहे है। क्रमिक धरने का क्रम बीती 21 जनवरी से शुरू हुआ जो एक माह बीतने पर भी जारी है। लेकिन प्रस्तावित वाईपाास का निर्माण रूकेगा या नही इस पर अभी तक संशय ही बना हुआ है। बीआरओ अथवा एनएच के स्तर से भी कोई स्पष्ट राय सामने नही आई हैं। हाॅलाकि आंदोलनरत नागरिको को मानना है कि जोशीमठ के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड नही होने दिया जा सकता। संघर्ष समिति के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि जोशीमठ को उखीमठ बनाने की साजिश कभी सफल नही हेागी। यात्रा मार्ग से एक पौराणिक नगर को अलग-थलग करने का विचार जिसके भी मन मे है वे उसे निकाल दे सीमंात वासी वाईपास के विरोध मे एकजुट है और अंतिम दम तक वाईपास के विरोध मे आंदोलन जारी रहेगा।
क्रमिक धरने के तीसवें दिन नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पवंार, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश डिमरी, कांग्रेस अध्यक्ष रोहित परमार, सुभाष डिमरी, संतोष पवंार, प्रदीप भटट, महाबीर विष्ट,गणेश डिमरी, नैन सिंह भंडारी, अमित सती, उमेश लाल साह, देवेन्द्र, माधव प्रसाद डिमरी, अभिषेक अग्रवाल, संतोष डिमरी, कुसुम सती, आरती उनियाल, देवेश्वरी साह, प्रवेश डिमरी, समीर डिमरी, लक्ष्मण सिंह रांवत,, अंशुल भुज्वंाण, सुखदेव पैनख्ंाडी, रंजना शर्मा, मीना डिमरी व रजनीश पंवार यशपाल डुंगरियाल आदि धरने पर बैैठे।