प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
सीमांन्त धार्मिक एंव पर्यटन नगरी जोशीमठ के अस्तित्व को बचाने की मुहिम एक बार फिर शुरू हो गई है। भू धंसाव का दंश झेल रहे जोशीमठ पर हेलंग-मारवाडी वाईपास निर्माण की दोहरी मार पडने से नगरवासी आक्रोशित है और अब आर-पार की लडाई का बन बना चुके है, जिसके तहत क्रमिक अनशन, आमरण अनशन व सर्वोच्च न्यायालय मे भी दस्तक देने पर सहमति बन गई है।
शुक्रवार को नगर पालिका सभागार मे जोशीमठ ब्यापार संघ, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति, पैनखंडा युवा संघर्ष समिति व जन प्रतिनिधियों की बैठक मे आद्य जगदगुरू शंकराचार्य की तपस्थली ज्योतिर्मठ, भगवान नृसिंह-नवदुर्गा की भूमि को बचाने के लिए संघर्ष पर एक राय बनी, जिसके तहत अगले एक सप्ताह के अंन्दर नगर के सभी वार्डो मे ब्यापक जनसंपर्क करने के बाद क्रमिक अनशन, व आमरण अनशन की रूपरेखा तैयार करते हुए आंदोलन शुरू किया जाऐगा, साथ ही एक टीम शीघ्र ही एक बार फिर केन्द्रीय संडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करेगी व सर्वोच्च न्यायालय मे भी दस्तक देगी।
कुल मिलाकर इस बार ज्योतिर्मठ-जोशीमठ को श्री बदरीनाथ धाम एंव श्री हेमकुण्ड साहिब-लोकपाल यात्रा मार्ग से अलग-थलग करने के प्रयासों के खिलाफ जोरदार संघर्ष होगा, और यह लडाई आर-पार की होगी, जिसमे सरकारों को जनमानस की भावनाओं के अनुरूप निर्णय लेने के लिए विवश होना ही पडेगा।
जोशीमठ के भविष्य के लिए अभिशाप बनने वाले हेंलग-मारवाडी वाई पास को हर हाल मे रोकने के लिए आयोजित हुई इस महत्वपूर्ण बैठक मे जोशीमठ नगर पालिकाध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, ब्यापार संघ के अध्यक्ष नैन सिहं भंण्डारी, जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती, ब्यापार संध के पूर्व अध्यक्ष रमेश डिमरी, भाजपा नेता भगवती प्रसाद नंबूरी, सुभाष डिमरी, मंडल अध्यक्ष नितेश चौहान, कांग्रेस नगर अध्यक्ष हरेन्द्र राणा, पालिका सभासद समीर डिमरी, पूर्व सभासद अनिल नंबूूरी व लक्ष्मी लाल, देवेश्वरी साह,डॉ धीरेंद्र परमार, शुभम रावत, हाजी नसीम, संजय उनियाल, जेपी भटट, सतीश डिमरी, सतीश भटट, विजय सती, महावीर बिष्ट, अशोक साह, प्रकाश सती व सुरेन्द्र दीक्षित सहित अनेक लोग मौजूद रहे।