हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पिछले तीन दिनों से आपदा से जूझ रहे तहसील थराली के अधिकारियों, कर्मचारियों में उस समय अफरातफरी मच गई जब राड़ीबगड़ स्थिति उपजिलाधिकारी थराली के कार्यालय एवं न्यायालय भवन के पीछे बिना बरसात के ही भूस्खलन हो गया और मलूवा भवन के पीछे आने लगा तों तहसील में हड़कंप मच गया।
नगर पंचायत थराली के अलावा ग्राम पंचायत चेपड़ो आपदा से बुरी तरह से ग्रस्ति हैं और तहसील प्रशासन पिछले तीन दिनों से बचाव एवं राहत के कार्यों में जुटा हुआ हैं।आज दोपहर करीब एक बजे के आसपास अचानक उपजिलाधिकारी के कार्यालय के पीछे बिन बरसात भूस्खलन होने लगा। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट सहित तहसील के कर्मचारी आनन-फानन में कार्यालय में पहुंचे और वहां पर रखे कंप्यूटर, लैपटॉप सहित उनके अन्य उपकरणों के अलावा अन्य जरूरी दस्तावेजों को सुरक्षा की दृष्टि से समेटे कर तहसील कार्यालय के भवन में लाते रही। तहसील प्रशासन का आनन-फानन में उपकरणों, दस्तावेजों को सुरक्षित स्थान पर लें जाने के दौरान के भागमभाग की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं, हालांकि उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं न्यायालय सुरक्षित हैं।