डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। उच्च तुंगता प्रशिक्षण, आरोहण के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई। शनिवार को सेनानायक अर्पण यदुवंशी द्वारा एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट से 16 सदस्यीय पर्वतारोही दल को जनपद उत्तरकाशी के निलोंग घाटी, नीला पानी क्षेत्र में उच्च तुंगता प्रशिक्षण, अनक्लाइम्ड पर्वत शिखरों की रैकी एवं आरोहण के लिए रवाना किया गया।
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह अभियान हमारे पुलिस विभाग के साहस व दृढ़ता का प्रतीक है। हम सभी को इस अभियान से जुड़ी प्रत्येक उपलब्धि पर गर्व महसूस होगा और यह हमारे संगठन एवं प्रदेश के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी ने कहा हम जानते हैं कि यह यात्रा कठिन और चुनौतीपूर्ण होगी लेकिन हमें विश्वास है कि हमारी टीम की मेहनत, प्रशिक्षण एवं अनुभवों से प्राप्त कौशल इस पर्वतारोहण अभियान को सफल बनाएंगे।
टीम का नेतृत्व कर रहे उप निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कठिन मार्गो और प्रकृति के विभिन्न पहलुओं का सामना करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर सहायक सेनानायक शान्तनु पराशर, शिविरपाल, राजीव रावत, जयपाल राणा आदि मौजूद थे।