कमल बिष्ट।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिकों का जन्मदिन प्रतिमाह की भांति गणेश पूजन, हवन इत्यादि के साथ शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेनि. ले कर्नल बीबी ध्यानी द्वारा की गई, जबकि महासचिव रामकुमार अग्रवाल एवं रिपुदमन सिंह बिष्ट व्यवस्थापक थे।
इस अवसर पर जिन वरिष्ठजनों ने जन्मदिन मनाने के लिए अपनी उपस्थिति दी उनमें हीरासिंह बिष्ट, महेंद्र कुमार अग्रवाल, कृष्ण कुमार रावत एवं दिनेश खंतवाल थे। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। वेद. मंत्रोच्चार के पश्चात आरती कर सभी वरिष्ठ नागरिकों के दीर्घायु की कामना की गई। सभी लोगों को जलपान देकर कार्यक्रम की सफलता पर संगठन अध्यक्ष द्वारा धन्यवाद दिया। आज नए सदस्य के रूप में वीरेंद्र सिंह गुसाँई का करतल ध्वनि से स्वागत किया गयाए गुसाँई जी एक सेवानिवृत शिक्षक हैं, उनके द्वारा संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कै पीएल खंतवाल, जयभारत सिंह, केएस चौहान, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह रावत एवं जगदीशसिंह राणा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवेश चन्द्र नवानी, मीडिया प्रभारी एवं रामकुमार अग्रवाल संगठन महासचिव ने किया।












