नैनीताल रामगढ़ के झुतिया सुनका गाँव में मलवे में दबे अब तक सात मजदूरों को निकाला जा चुका है। प्रशासन पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप रहा है। गुरुवार रात तक एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व ग्रामीणों की मदद से पाँच शव बाहर निकाल लिए गए हैं। शुक्रवार सुबह से टीमों ने अन्य चार शवों को निकालने के लिए रैस्क्यू अभियान चलाया। शाम तक रैस्क्यू कर दो शव और निकाले गए हैं। एसडी आर एफ द्वारा अन्य दो शवो को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने मलबे में दबे शवों की शिनाख्त संदीप चौधरी 20, पुत्र शिवल्क चौधरी निवासी ग्राम मिईटोला बिहार, दौड़ा यादव 40 पुत्र गोपी यादव निवासी सुरजघर बेतिया बिहार, धामू मुखिया 35 पुत्र राधा मुखिया निवासी सतवरिया बेतिया बिहार, शर्मा चौधरी 35 पुत्र रमाकान्त चौधरी, श्रीशमावाज़ार बेतिया बिहार, अजय मुख्या 19 नरीमन मुख्या मलाइरोला बेतिया बिहार के रूप में की है। एसएसआइ प्रकाश मेहरा ने बताया कि सभी के परिजनों तक जानकारी पहुँचा दी गई थी। शवों की शिनाख्त कर पुलिस कार्रवाई के बाद परिजनों को शव दिए जाएंगे। परिजन बिहार ले जाकर या यहां अंत्येष्टि कर सकते हैं।