डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। विद्युत वितरण खंड डोईवाला के अंतर्गत उप संस्थान रानीपोखरी में आरडीएसएस संबंधित आवश्यक कार्य और उप संस्थान लच्छीवाला में आवश्यक अनुरक्षण कार्य किए जाने के चलते (बुधवार) को लगभग 6–7 घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति आंशिक/पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 10, 12 और 14 सितंबर को सुबह दस से शाम चार बजे तक 33/11 के0वी0 उप संस्थान रानीपोखरी से पोषित घमंडपुर फीडर के अधीन शांतिनगर, दोनाली, लिस्ट्राबाद, तुडान एवं घमंडपुर आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को 33/11 के0वी0 उप संस्थान लच्छीवाला से पोषित 11 के0वी0 टाऊन फीडर, लालतप्पड़ फीडर, ओसीएस फीडर, कुड़कावाला फीडर और बड़कली फीडर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10:30 से शाम 5:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक/पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र में डोईवाला बाजार, मिस्सरवाला, केशवपुरी बस्ती, खैरी, खत्ता, लच्छीवाला, भानियावाला, आर्यनगर, नुन्नावाला, संगतियावाला, टाटा कम्युनिकेशन, चांदमारी, कुडकावाला, बुल्लावाला, झबरावाला, नदी बस्ती, माधोवाला, सत्तीवाला, झडौंद, सिमलास ग्रांट, दुधली, बड़कली, खट्टापानी आदि शामिल हैं।