04 सितम्बर 2025
कोटद्वार। राजकीय इन्टर कालेज, सुखरौ कोटद्वार में अभिभावक संघ के तत्वाधान में “शिक्षक कर्मचारी सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं सर्वपल्ली डॉ० राधाकृष्णन के चित्र पर संरक्षक महेन्द्र कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह रावत, मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत द्वारा माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। पी०टी०ए० संरक्षक महेन्द्र कुमार अग्रवाल ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी शिक्षक कर्मचारी, छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माता हैं इनका सम्मान किसी भी रूप में अवश्य होना चाहिए। अग्रवाल जी ने शिक्षकों के सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही हमारे देश को महान दार्शनिक एवं विद्वान राष्ट्रपति के रूप में डॉ० राधाकृष्णन जैसे महान व्यक्ति मिले। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविन्द्र रावत ने सभी नगर के गणमान्य अतिथियों सहित अभिभावकों का स्वागत किया तथा कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से शिक्षक एवं कर्मचारियों की छात्र एवं छात्राओं के प्रति जुम्मेवारी और अधिक हो जाती है तथा इस विद्यालय का शिक्षा का स्तर उच्च होने पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि अभिभावक संघ द्वारा कई वर्षों से यह सम्मान कर रहे हैं, विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारी बहुत मेहनत कर छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, इसलिए भी इस सम्मान के हकदार भी हैं। बिष्ट जी ने विस्तार से शिक्षकों को अपने-अपने कर्तव्यों के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत ने कहा कि मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है कि शिक्षक दिवस के पूर्व दिवस पर विद्यालय में शिक्षक-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है। शिक्षक ही छात्रों का भविष्य होते हैं, शिक्षा का मूल मंत्र ही छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करता है। शिक्षक ही शिक्षा की आधारशिला होते हैं। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत ने शिक्षकों के सम्मान में अपने अनुभव को विस्तारपूर्वक से साझा किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ० रमाकान्त कुकरेती, सुधीर असवाल, बलवीर सिंह रावत, पूर्व शिक्षक जनार्द्धन प्रसाद ध्यानी, विज्ञान शिक्षिका कविता बिष्ट रावत, कुलदीप मैंदोला, पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, जयवीर सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, को विशेष रूप से सम्मानित किया तथा विद्यालय के कर्मचारियों सहित कुल 20 लोगों को संरक्षक महेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं सभी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश स्तर पर राजकीय शिक्षक संघ की अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार व हड़ताल के कारण विद्यालय के शिक्षकों ने सम्मानित होने पर असमर्थता व्यक्त की। जिस कारण विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया गया। उन्हें भविष्य में सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, प्रदीप कुमार अग्रवाल, पत्रकार चन्द्रेश लखेड़ा, सूरज कुकरेती, कमल बिष्ट, रमेश चन्द्र खन्तवाल, पूर्व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार अग्रवाल, जयवीर सिंह रावत, पूर्व रेंज अधिकारी आर०पी० पंत, अनसुया प्रसाद डंगवाल, पी०टी०ए० अध्यक्ष, एस०एम०सी० अध्यक्ष सहित अभिभावक मौजूद रहे। समारोह का संचालन वरिष्ठ नागरिक संगठन के महासचिव रिपुदमन सिंह बिष्ट ने किया।