कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। हिन्दू पंचायती धर्मशाला समिति के तत्वावधान में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नगर में राधा-कृष्ण व शिव-पार्वती की आकर्षक झांकी निकाली गई। सजाई गई झांकियां देखने वालों श्रद्धालुओं का सड़क के किनारे पर बड़ा हजूम लगा रहा। आकर्षण का केंद्र बनी झांकी हिन्दू पंचायती धर्मशाला से स्थानीय झंडाचौक, पटेल मार्ग होते हुए बद्रीनाथ मार्ग सहित नगर मुख्य मार्गों से कलाकारों ने राधा-कृष्ण तथा गोपियों का भेष बनाकर नृत्य प्रस्तुत करते रहे, जिसे भक्तजनों ने खूब सराहा। वहीं समिति के सदस्य भजन कीर्तन के माध्यम से भगवान् श्रीकृष्ण का गुणगान करते रहे। प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी राजेश त्रिपाठी व सुरेश बंसल ने बताया कि हर वर्ष नगर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आकर्षक झांकियां निकाली जाती है। जिससे लोगों में उत्सुकता बनी रहती है।
इस अवसर पर सुरेश बंसल, राजेश त्रिपाठी, मुकेश कुमार, दिलीप कुमार अग्रवाल, दीपक सिंह, जगदीश, राजकुमार छाबड़ा सहित समिति के सदस्यों सहित कई लोग मौजूद रहे।