रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय से सटे जवाड़ी भरदार में एक दुकान में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। दुकान में आग लगने से व्यवसायी को लाखों का नुकसान हुआ है। दुकानदार के पास एकमात्र व्यवसाय होने से उसके सामने अब रोजगार का संकट खड़ा हो गया है।
बीते दिन दोपहर डेढ़ बजे के करीब जवाड़ी भरदार निवासी शिशपाल सिंह पुत्र कुन्दन सिंह खाना खाने अपने घर गया था। इस बीच किसी ने उसे बताया कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। वह भागकर दुकान में पहुंचा तो जैसे ही उसने दुकान खोली तो आग की लपटे बाहर आ रही थी। देखते ही देखते कुछ देर में दुकान में रखा सारा सामान राख में बदल गया। व्यवसायी की जनरल स्टोर की दुकान में कुछ भी नहीं बचा। अपनी दुकान को आंखों के सामने जलता देख व्यवसायी फूट-फूटकर रोने लगा। प्रधान कुंवर लाल सत्यार्थी ने कहा कि व्यापारी शिशपाल सिंह के पास दुकान चलाने के अलावा कोई अन्य व्यवसाय नहीं है। दुकान जलने से व्यापारी को लाखों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यवसायी शिशपाल को मुआवजा दिया जाय, जिससे वह फिर से अपना रोजगार शुरू कर सके।