कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। श्री बालाजी मंदिर सेवक समिति कोटद्वार के 60 सदस्यों का यात्रीदल आज मनोना धाम आंवला तहसील जिला बरेली के दर्शन कर सकुशल कोटद्वार पहुंच गया। यात्रा दल के प्रमुख सुशील भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार रात्रि 09 बजे 60 सदस्यों का दल कोटद्वार से मनोनाधाम दर्शन के लिए प्रस्थान किया गया। अगले दिन प्रात:5 बजे मनोना धाम पहुंचे। सभी श्रद्धालू भक्तजनों ने स्नान करके मन्दिर में श्री खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया। सभी श्रद्धालू भक्तजनों ने श्याम बाबा के चरणों में अपनी अर्जी लगाकर प्रदेश वासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना कर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जिसके बाद सभी भक्तजनों ने मनोना धाम के महंत श्री ओमेंन्द्र महाराज जी से मिलकर अपने स्वास्थ्य के बारे में बताकर श्याम जल पढ़वाया, सभी सदस्यों ने महंत जी से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण कर श्याम बाबा का गुणगान कर अगली बार फिर दर्शन करने आने के लिए कोटद्वार के लिए वापसी प्रस्थान किया। इस दौरान यात्रीदल में सुशील भाटिया, राहुल गुप्ता, राजेश जागड़ा, सुनीता जागड़ा, प्राची, रमेश भाटिया, मीनू, मनीषा सैनी, मंजू भाटिया, पुष्पा भाटिया, शशि, बेला, मनीषा, पूजा सैनी, सुधा, अंकित, धर्मपाल, सुमित वर्मा, मुकेश, शशि अग्रवाल, ऊषा, मोनू, विजय, रामप्रसाद, जगत, लक्ष्मी, कमलेश्वरी, डोली, शिवानी, सीमा भारद्वाज, रानी डबराल, बालमती देवी, संतोष गुसाई, पंकज, पुष्पा, रचना, रिंकी, गीता खन्तवाल, शशि देवी, पवित्री देवी, लक्ष्मी, सुमन अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल, मीनाक्षी, शानू ठाकुर, विमला, साक्षी, सिमरन, दीपा, राजेश्वरी खन्तवाल, लता बेबनी, बबलू, गौरव सैनी, सतीश, सुनीता सैनी, नैतिक, आशु सैनी आदि भक्तजन शामिल रहे।