अल्मोड़ा। केडी मैमोरियल पब्लिक स्कूल कपीना अल्मोडा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर अनेकों कार्यक्रमों के साथ जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य रूप में मनाया गया। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता एवं भगवान कृष्ण एवं राधा के बाल रूप को दर्शाते हुये नन्हे बाल कलाकारों द्वारा उत्कृष्ठ अभिनय का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिटटू कर्नाटक ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कर्नाटक ने कहा कि हमें कृष्ण के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिस प्रकार से द्वापर में कंस रूपी समाज की बुराई का अन्त भगवान कृष्ण ने किया। उसी प्रकार से आज समाज में फैल रही बुराई का अन्त करने के लिये युवाओं को भगवान कृष्ण से प्रेरणा लेकर सत्य का साथ देना होगा। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लेमन रेस का आयोजन हुआ। जिसमें कृष्णा बिष्ट प्रथम, मायू भंडारी द्वितीय, सागर मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, राधा कृष्ण लीला में पांच वर्ष से कम आयु में नब्या लोहनी प्रथम, आरूण जोजफ द्वितीय, शुभम् पाण्डे तृतीय, सात वर्ष से कम आयु में अनुष्का नेगी प्रथम, सौम्या भट्ट द्वितीय, वैष्णवी जोशी तृतीय, नौ वर्ष से कम आयु में यशस्वी राना प्रथम, प्रियांशी कर्नाटक व खूशबू मेहरा द्वितीय, इशिका जोशी व अंश नेगी तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय स्तर पर कृष्ण के सर्वश्रेष्ठ किरदार में अनुष्का नेगी, आरूण जोजफ प्रथम, प्रियांशी कर्नाटक, यशस्वी राना द्वितीय, तेजस तिवारी, भाष्कर बेलवाल तृतीय रहे। वहीं, राधा के सर्वश्रेष्ठ किरदार में सौम्या भट्ट, खूशबू मेहरा प्रथम, नब्या लोहनी, वैष्णवी जोशी द्वितीय, हिताशी पाटनी, वारिधि जोशी तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में निधि रावत, मानवी जोशी प्रथम, गुंजन मेहरा, वैष्णवी कोहली द्वितीय, प्रियांशी जोशी, भूमि, तनिष्का तिवारी तृतीय रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि के रूप में देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, हेम चन्द्र जोशी, प्रधानाचार्य ऋचा जोशी, विद्यालय प्रबंधन से निधि ऐरी, कविता तिवारी, कविता साही, भावना तिवारी, हिमानी जोशी, निलिमा जोशी, कैलाश उप्रेती, इन्द्रा बिष्ट, प्रबंधक संतोश जोशी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग व अभिभावक मौजूद थे।