फोटो–इंटरनेशनल स्की एंड माउण्टेरिंग फेडरेशन चैपियनशिप के लिए नामित भारतीय कोच अजय भटट।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चीन मे आयोजित स्की एंड माउण्टेरिंग प्रतियोगिता मे पैनखंडा जोशीमठ के तीन होनहार युवा भारत का प्रतिनिधित्व करेगे। प्रख्यात स्कीयर्स अजय भटट टीम के कोच होगे।
इंटरनेशनल स्की एंड माउण्टेरिंग फेडरेशन के तत्वाधान चाइना माउण्टेरिंग एशोसिएशन द्वारा आयोजित अंर्तराष्ट्रीय स्तर की स्की एंड माउण्टेरिंग प्रतियोगिता के लिए भारत से जिन तीन युवावों का आमंत्रण मिला है, उनमे अजय भटट, मंयक डिमरी व विकेश डिमरी है और तीनो युवा पैनंखडा जोशीमठ से ही है।
भारत की ओर से जाने वाले इस दल के कोच अजय भटट के अनुसार उन्है चाइना माउण्टेंिरंग एशोसिएशन द्वारा आंमत्रण प्राप्त हो चुका है।चाइना मे 21मई से 26मई तक इंटरनेशनल स्की माउण्ंटेरिंग फेडरेशन चैपियनशिप प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिताएं चाइना के क्विगंहाई मे आयोजित होगी। कोच अजय भटट ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को स्की लेकर माउण्टेन पर चढना व स्की करते हुए उतरना होता है। इसमे 20किमी0, 40किमी0,60किमी, की होगी । जिसमे प्रतिभागियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करना है। उन्होने उम्मीद जताई कि भारत की ओर से प्रतिभाग कर रहे खिलाडी अवश्य ही अब्बल प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेगे।
बताते चले कि इस दल के कोच अजय भटट इससे पूर्व भी वर्ष 2014 मे कोरिया ड्रीम प्रोग्राम मे भारतीय स्की कोच,2015मे एनडोरा वल्र्ड स्की चैंिपयनशिप तथा वर्ष 2017 मे जापान मे एशियन गेम्स मे भी भारतीय कोच रह चुके है।