
फोटो-श्री बदरीनाथ धाम में हुआ ताजा हिमपात।
02- हिमक्रीडा केन्द्र औली में भी हुआ हिमपात।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। औली, श्री बदरीनाथ एवं हेमकुंड साहिब में हुआ ताजा हिमपात। नगर पंचायत का 21 सदस्यीय दल पहंुचा बदरीनाथ धाम।
शनिवार को दोपहर बाद हुए मौसम मे बदलाव के बाद जहाॅ निचले इलाकों मे तेज वारीश शुरू हुई वहीं श्री बदरीनाथ धाम, हिमक्रीडा केन्द्र औली व हेमकुंड साहिब-लोकपाल, फूलो की घाटी के साथ नीती-माणा घाटियों मे जोरदार हिमपात हुआ है। ऊॅचाई वाले क्षेत्रों मे हिमपात व निचले इलाको मे वारीश के बाद एक बार फिर ठंड ने दस्तक दी है। इस बीच श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व धाम के साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट की ब्यवस्थाओं को दुरस्त करने के लिए नगर पंचायत बदरीनाथ का 21सदस्यीय दल भी शनिवार को बदरीनाथ धाम पंहुच गया है। नगर पंचायत बदरीनाथ के ईओ सुनील पुरोहित के अनुसार इस दल मे पर्यावरण मित्रों के साथ ही अन्य स्टाफ को भी भेजा गया है। सभी को कोविड टेस्ट के बाद ही धाम मे भेजा गया है, दल के सदस्य श्री बदीनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व पूरे क्षेत्र मे सफाई ब्यवस्था के साथ ही अन्य मरम्मत कार्यो को भी करेगे। उन्होने बताया कि मौसम साफ होने के बाद सभी कार्मिक कार्यो को शुरू करगे।
इधर हेमकुंड साहिब-लोकपाल मे करीब एक फीट तक बर्फ जमने की सूचना है। यहाॅ हुई बर्फबारी ने सेना के जवानों द्वारा मार्ग खोले जाने के कार्य मे रूकावट डाल दी है। हेमकुडं साहिब मैनेजमेेट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सरदार सेवा सिंह के अनुसार सेना के जवानो द्वारा अटलाकोटी से सीढियों तक तो बर्फ हटाकर मार्ग आवाजाही के लिए तैयार कर दिया था, और बीते रोज से हेमकुंड साहिब से नीचे की ओर करीब तीन सौ मीटर तक बर्फ हटाने का कार्य भी पूरा कर दिया था। लेकिन सुबह से हो रहे हिमपात के कारण मार्ग खोलने के कार्य मे रूकावट हुई है।












